सैदपुर में 3 जनवरी से शुरू होगी पूर्वांचल की सबसे बड़ी ईनामी राशि की क्रिकेट प्रतियोगिता, आएंगे आईपीएल खिलाड़ी





सैदपुर। नगर के टाउन नेशनल इंटर कॉलेज में आगामी 3 जनवरी से पूर्वांचल की सबसे बड़ी ईनामी राशि की स्व. आत्माराम पांडेय क्रिकेट प्रतियोगिता के पांचवें सीजन का आयोजन धूमधाम से किया जाएगा। कुल 2 लाख 3 हजार रूपए ईनाम के इस क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता टीम को जहां 1 लाख 21 हजार का नकद ईनाम मिलेगा। वहीं उपविजेता टीम को 61 हजार व मैन ऑफ द सीरीज को 21 हजार रूपए की नकदी मिलेगी। सचिव शमशेर सिंह ने बताया कि बीते सीजन की विजेता टीम अयोध्या थी और वो इस बार भी हिस्सा ले रही है। इसके अलावा आईपीएल खिलाड़ी कामरान खान अपनी टीम अवध 11 लेकर आ सकते हैं और टूर्नामेंट का हिस्सा बन सकते हैं। बताया कि इसके अलावा भारत की टेनिस टीम के कप्तान अंकुर सिंह आएंगे। क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव के चाचा कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख हीरा सिंह यादव, वरिष्ठ सपा नेता देवराज सिंह ठाकुर करेंगे। बताया कि इतनी बड़ी ईनामी राशि की दूसरी निजी स्तर की प्रतियोगिता अब तक पूर्वांचल में नहीं हुई है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर में 14 माह तक सेवा देने के बाद ओमप्रकाश गुप्ता हुए सेवानिवृत्त, अब डॉ पुष्पेंद्र होंगे नए एसडीएम
पशु पालन विभाग के अपर निदेशक ने किया निर्माणाधीन वृहद गो-संरक्षण केंद्र का निरीक्षण, दिया निर्देश >>