सैदपुर में 14 माह तक सेवा देने के बाद ओमप्रकाश गुप्ता हुए सेवानिवृत्त, अब डॉ पुष्पेंद्र होंगे नए एसडीएम





सैदपुर। सैदपुर के उपजिलाधिकारी ओमप्रकाश गुप्ता 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो गए। उनके सेवानिवृत्त होने के बाद अब सैदपुर के नए एसडीएम डॉ. पुष्पेंद्र सिंह पटेल होंगे नए साल के मौके पर उन्होंने कार्यभार भी ग्रहण कर लिया। गाजीपुर जिला मुख्यालय से अटैच डॉ. पुष्पेंद्र रविवार को तहसील में आए और सभी कोरम पूरे किए। बता दें कि ओमप्रकाश गुप्ता ने 31 अक्टूबर 2021 को सैदपुर का कार्यभार ग्रहण किया था और ठीक 14 माह बाद सेवानिवृत्त हो गए। सेवानिवृत्ति के पूर्व शासन ने उन्हें बीते साल ही एडीएम पद के लिए प्रमोशन दिया था, लेकिन कहीं का पदभार न मिल पाने के चलते वो एसडीएम पद से ही रिटायर हो गए।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< केरला मॉडल स्कूल में मनाया गया क्रिसमस का पर्व, बच्चों ने किए सांस्कृतिक कार्यक्रम
सैदपुर में 3 जनवरी से शुरू होगी पूर्वांचल की सबसे बड़ी ईनामी राशि की क्रिकेट प्रतियोगिता, आएंगे आईपीएल खिलाड़ी >>