पहले पत्थर और अब बोरियों में कम मिल रहा खाद्यान्न, कोटेदारों ने गोदाम को लौटाया खाद्यान्न लदा ट्रक
खानपुर। क्षेत्र के कोटेदारों में ऊपर से ही कम राशन मिलने की समस्या के चलते आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इसके चलते कोटेदार परेशान हैं। बीते कई दिनों से शिकायत मिल रही है कि जिले के कई कोटेदारों के यहां गेहूं की बोरियों से बीते दिनों पत्थर आदि निकले थे तो कईयों के बोरे में पहले से ही वजन कम था। जिसके चलते कोटेदारों को कार्डधारकों में खाद्यान्न वितरण के दौरान काफी परेशानी हुई। वहीं केंद्र सरकार द्वारा मुफ्त अनाज वितरण योजना की अवधि को एक बार फिर से एक साल तक के लिए बढ़ाने के बाद कार्डधारकों में खुशी का माहौल है। इधर ऊपर से ही घटतौली होने से कोटेदारों में नाराजगी है। घटतौली की समस्या के बाद सैदपुर स्थित गोदाम से आए खाद्यान्न से भरे ट्रक को कोटेदारों ने पूरे दिन खड़ा रखा। आखिरकार आपूर्ति निरीक्षक के आदेश पर कोटेदारों ने ट्रक को वापस कर दिया। कहा कि अब पूरे वजन की बोरियां नहीं मिलीं तो हम खाद्यान्न नहीं लेंगे। उनका आरोप है कि गोदाम से कोटेदार तक पहुंचाने वाले जिम्मेदारों द्वारा हर बोरी से 3-5 किलो तक खाद्यान्न कम दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसके चलते हमें कार्डधारकों की नाराजगी झेलनी पड़ती है। उपभोक्ता कम अनाज मिलने पर अधिकारियों सहित पोर्टल पर शिकायत करने की धमकी देते हैं। इधर शुक्रवार को दिन भर अनाज लेकर घूमने वाले ट्रक में लदे खाद्यान्न की बोरियों को कोटेदार बिना वजन कराए लेने के लिए तैयार नहीं दिखे। देर रात तक कोटेदारों और अधिकारियों के बीच बीतचीत चलती रही लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकला। इस बाबत कोटेदार संघ के ब्लाक अध्यक्ष महेश्वर पांडेय ने बताया कि हमारा अधिकार है कि हमें सही मात्रा में खाद्यान्न मिले, ताकि पात्रों तक सही वजन में पहुंचा सकें। कहा कि कम खाद्यान्न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इधर आपूर्ति निरीक्षक अमित यादव ने बताया कि सभी कोटेदारों को मानक अनुसार निर्धारित वजन प्राप्त करने का पूरा अधिकार है। सभी बोरियों को वजन कराने के बाद संतुष्ट होने पर ही स्वीकार करें।