तेज रफ्तार कार उड़ते हुए खाई में पलटी, चालक की मौत, तीन इंश्योरेंसकर्मियों की हालत गंभीर





नंदगंज। थानाक्षेत्र के कुसुम्हींकला चट्टी के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर हवा में उड़ते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग 31 के किनारे खाई में पलट गई। घटना में कार सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वहीं कार सवार तीन इंश्योरेंस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी को अस्पताल पहुंचाया। बिहार के सीवान जनपद निवासी उपेंद्र कुमार, अपने साथी छपरा निवासी तरुण कुमार व मुजफ्फरपुर निवासी राकेश वर्मा के साथ वाराणसी में आयोजित बजाज इंश्योरेंस कंपनी के समारोह में जा रहे थे। गाड़ी उनका गोपालगंज निवासी चालक संजय श्रीवास्तव चला रहा था। अभी वो कुसुम्हींकला चट्टी के पास पहुंचे थे कि कार अनियंत्रित हो गई और लोहे के बैरिकेडिंग से टकराकर हवा में उड़ते हुए खाई में पलट गई। जिसमें चालक संजय श्रीवास्तव की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उपेंद्र, तरुण एवं राकेश वर्मा बुरी तरह घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पहले पत्थर और अब बोरियों में कम मिल रहा खाद्यान्न, कोटेदारों ने गोदाम को लौटाया खाद्यान्न लदा ट्रक
कृष्ण सुदामा ग्रुप ने सादात में लगवाया नेत्र शिविर, डॉ. विजय के चलते अब तक करीब 5300 की जिंदगी हो चुकी है रौशन >>