एलआईसी के मुख्य बीमा सलाहकारों की हुई बैठक, अभिकर्ताओं से की गई अपील
जखनियां। एलआईसी की स्थानीय शाखा में मुख्य बीमा सलाहकारों की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें एलआईसी के बदलते परिवेश की जानकारी दी गई। वाराणसी मंडल के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक विनोद कुमार ने कहा कि एलआईसी का प्रथम व प्रमुख व्यक्ति बीमाधारक है। वहीं दूसरे नंबर पर बीमा अभिकर्ता है, जिनके भविष्य सुरक्षा व आर्थिक सुरक्षा के लिए निगम पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। कहा कि निगम द्वारा पालिसीधारक के हित के लिए आए दिन बदलाव किए जाते हैं तो अभिकर्ता के हित का भी पूरा ध्यान रखा जाता है। उन्होंने अभिकर्ताओं से निरंतर कार्य करते हुए सैदपुर व जखनियां शाखा को ऊंचाईयों तक पहुंचाने की अपील की। कहा कि पूरे वाराणसी मंडल में सिर्फ इसी शाखा ने अपने कार्य की बदौलत मॉडल शाखा के नाम से अपनी पहचान बना ली है। बताया कि इस वित्तीय वर्ष में ज्यादा समय शेष नहीं है। ऐसे में बचे हुए समय में अपने कार्यों के बदौलत ही पहचान बरकरार रखी जा सकती है। कहा कि आने वाले दिनों में एलआईसी में बड़े बदलाव होने हैं। जिनके साथ चलने की नसीहत दी। कहा कि आज इंटरनेट का जमाना है और इसी के साथ हमें कार्य करना है। इस मौके पर मंडल के डिप्टी मैनेजर संजय, शाखा प्रबंधक एसबी सिंह, जितेन्द्र मिश्र, भरत सिंह, सतीश जायसवाल, अखिलेश यादव आदि रहे।