पड़ने लगी कड़ाके की ठंड लेकिन अब तक नहीं बंटे कंबल, सभासदों ने चेयरमैन को पत्र देकर की मांग





जमानियां। कड़ाके की ठंड में असहाय लोगों की सहायता के लिए स्थानीय नगर पालिका परिषद के सभासदों का प्रतिनिधि मण्डल कम्बल वितरण की मांग को लेकर नपा अध्यक्ष एहसान रुमान से मिला और उन्हें पत्रक सौंपा। सभासदों ने मांग किया कि कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है और अब तक किसी तरह की मदद या कंबल वितरण नहीं किया गया है। ऐसे में कम्बल का वितरण करना जनहित में नितान्त आवश्यक है। कहा कि गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोग तथा निराश्रित जन ठंड के मौसम में काफी परेशान हो जाते हैं। इस मौके पर सभासद प्रमोद यादव, पंकज निगम, इन्दू देवी, सुरेन्द्र चौधरी, विकास जायसवाल, लक्ष्मण राज, बृजेश सिंह यादव, प्रीति जायसवाल आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< देश में कोरोना के दस्तक के बाद सतर्क हुई शिक्षण संस्थाएं, स्कूलों ने शुरू किया जागरूकता कार्यक्रम
एलआईसी के मुख्य बीमा सलाहकारों की हुई बैठक, अभिकर्ताओं से की गई अपील >>