अभियान चलाकर बिजली विभाग ने बकाएदारों से वसूले सवा 5 लाख, 25 का कटा कनेक्शन व 5 पर एफआईआर





सैदपुर। बिजली विभाग ने बकाएदारों की कमर तोड़ने व विभाग की स्थिति को मजबूत करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। इसी क्रम में सैदपुर नगर में उपखंड अधिकारी रामसुधार के नेतृत्व में अभियान चलाया गया और बकाएदारों से 5 लाख 25 हजार रूपए की वसूली की गई। उपखंड अधिकारी ने बताया कि इस दौरान 75 कनेक्शनों की जांच की गई। जिसमें 25 बड़े बकाएदारों का बिजली कनेक्शन काट दिया गया। वहीं बिजली चोरी करते हुए पाए जाने पर 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। साथ मौजूद जेई पत्तूराम ने बताया कि सभी बकाएदार अपने बकायों को जमा कर दें। साथ ही वैध कनेक्शन लेकर बिजली का उपभोग करें। अवैध रूप से पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। विभाग की चेकिंग के दौरान हड़कंप मचा रहा। एसडीओ ने बताया कि अभियान लगातार चलेगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< एलआईसी के मुख्य बीमा सलाहकारों की हुई बैठक, अभिकर्ताओं से की गई अपील
पूर्व विधायक की पत्नी व अक्षर फाउंडेशन अध्यक्ष रीना सुभाष पासी को मिला देश का प्रतिष्ठित अटल रत्न सम्मान, केंद्रीय मंत्री ने किया सम्मानित >>