स्काउट प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन, किया गया निरीक्षण





जखनियां। क्षेत्र के बड़नपुर स्थित मां दुर्गा हायर सेकेंडरी स्कूल में हिंदुस्तान स्काउट गाइड के तत्वावधान में चल रहे शिविर का समापन किया गया। जिसमें रस्सी गांठ, आपदा प्रबंधन, पर्यावरण संरक्षण, आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के तौर तरीके आदि सिखाए गए। समापन कैंप का निरीक्षण हरिओम यादव व एसआई पुष्पेश चंद्र दुबे ने किया। इसके पश्चात प्रशिक्षुओं से जानकारी ली। उन्होंने अतिथियों के सामने टेंट बनाना, घायलों को बिना स्ट्रेचर के उपचार के लिए लेकर जाना, मार्च पास्ट की ट्रेनिंग आदि गतिविधियों के बारे में बताया। कहा कि स्काउट गाइड शिविर काफी लाभदायक होते हैं। इसके पश्चात प्रशिक्षुओं को मेडल देकर सम्मानित किया। इस मौके पर जिला संगठन आयुक्त अरविंद यादव, महिला आरक्षी सोनी, रुस्तम खान, ओमप्रकाश, रुपचंद्र यादव, शंभू यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जमानियां के मनीष दुबे का बड़ा उलटफेर, अर्जुन अवार्ड प्राप्त देश के इस टॉप तीरंदाज को हराकर जीता स्वर्ण
मौसेरे भाई की सुरक्षा के लिए उसके साथ जा रहे युवक को अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली, कुछ देर पहले भाई को किया था लहूलुहान >>