मौसेरे भाई की सुरक्षा के लिए उसके साथ जा रहे युवक को अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली, कुछ देर पहले भाई को किया था लहूलुहान





सादात। थानाक्षेत्र के स्थानीय रेलवे स्टेशन के उत्तरी क्रासिंग के पास मंगलवार की सुबह अज्ञात बदमाशों ने युवक को गोली मार दी और फरार हो गए। पीठ में दो गोलियां लगने के बाद युवक लहूलुहान होकर गिर पड़ा। घटना को अंजाम देने के बाद नकाबपोश हमलावर मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां से रेफर कर दिया गया। भुड़कुड़ा के पदुमपुर गांव निवासी छात्र आशीष यादव 20 पुत्र राजेश यादव का मौसेरा भाई श्रवण यादव पुत्र राधेश्याम यादव निवासी रामपुर बलभद्र पालिटेक्निक की पढ़ाई करता है। श्रवण मरदापुर स्थित कालेज से सोमवार को पैदल ही रेलवे स्टेशन जा रहा था, जहां से ट्रेन पकड़कर घर जाता है। इसी बीच रेलवे क्रासिंग के निकट करीब आधा दर्जन अज्ञात नकाबपोश हमलावरों ने उसका मोबाइल छीन लिया और किसी फोटो की बात को लेकर लाठी-डंडा और लात घूंसे से उसकी पिटाई करने लगे। जब वह चले गए तो उसका मोबाइल कालेज के ही किसी छात्र ने दूसरी तरफ से लाकर यह कहते हुए दिया कि मोबाइल गिरा पड़ा था। इसके बाद ट्रेन पकड़कर घर जाने के बाद श्रवण ने अपने मौसेरे भाई आशीष को आपबीती सुनाई। उसके साथ आज फिर कोई वारदात न हो, इसके लिए वो अपने मौसेरे भाई के साथ आया। दादर एक्सप्रेस से उतरकर पैदल ही रेलवे पटरी पकड़कर कालेज जा रहे थे, तभी क्रासिंग के पास पहले से मौजूद उन्हीं अज्ञात हमलावरों ने फिर से हमला कर दिया। अबकी बार उन्होंने लक्ष्य कर फायर झोंक दिया। उनके द्वारा चलाई गई दो गोलियां आशीष के पीठ में लगीं, जिसके बाद हमलावर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी पहुंचाया। चिकित्सक ने पीठ में गोली फंसे होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद उसे ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। एसओ शैलेष कुमार मिश्रा ने बताया कि घायल युवक को उपचार के लिए भेजा गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि इलाज के बाद छात्र से तहरीर लेकर हमलावरों के पता लगाते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< स्काउट प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन, किया गया निरीक्षण
रात के अंधेरे में दुकान के बाहर से ढाई लाख का 40 कुंतल सरिया गायब, नहीं लगा सुराग >>