सैदपुर में सेविंग मोड से एक्शन मोड में आया विद्युत विभाग, 200 बकाएदारों की कटी आरसी, 25 के कनेक्शन काटकर हुई लाखों की वसूली
सैदपुर। विद्युत बिल बकाया धनराशि वसूलने के लिए विभाग अब एक्शन के मूड में आ गया है। लगातार वसूली व जांच अभियान चलाने के साथ ही अब विभाग ने आरसी जारी करना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को विद्युत वितरण खंड तृतीय के अंतर्गत आने वाले 200 बड़े बकायेदारों के खिलाफ विभाग ने आरसी जारी की। शीघ्र ही आरसी बकायेदारों के घर तक पहुंच जाएगी। विद्युत विभाग द्वारा लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है। अधिशासी अभियंता, उप खंड अधिकारी व अवर अभियंता के अलावा बाहरी टीमें भी छापेमारी कर रही हैं। विद्युत चोरी रोकने, लोड बढ़ाने के साथ ही वसूली का कार्य करीब छह माह से विभाग द्वारा किया जा रहा है। कईयों के खिलाफ एफआईआर की भी कार्रवाई की गई, बावजूद इसके बहुत से बकायेदारों के कान पर जूं नहीं रेंग रहा है। उप खंड अधिकारी रामसुधार ने बताया कि वितरण खंड तृतीय के 200 बड़े बकायेदारों के खिलाफ आरसी जारी की गई है। प्रशासन द्वारा अब उनसे बकाया धनराशि की वसूली की जाएगी। इस दौरान उपखंड अधिकारी रामसुधार व अवर अभियंता पत्तू यादव के नेतृत्व में बिजली विभाग की टीम ने शुक्रवार को नगर में जांच अभियान चलाया। जांच के दौरान कुल 70 कनेक्शन की जांच की गई है। बकाया बिल के चलते 25 लोगों का कनेक्शन काटा गया। साथ ही बकायेदारों से छह लाख 15 हजार रुपये की वसूली की गई। एसडीओ ने कहा कि जांच अभियान निरंतर चलता रहेगा।