डायट में हुआ जिला स्तरीय आईसीटी का आयोजन, राजेश व गायत्री बने सर्वश्रेष्ठ आईसीटी शिक्षक
सैदपुर। नगर के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में शुक्रवार को आयोजित जिला स्तरीय आईसीटी (इंफार्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नालाजी) प्रतियोगिता में जिले के सभी ब्लाकों के कुल दो-दो महिला पुरुष शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। सभी शिक्षकों ने अपनी कक्षा में प्रयोग की जाने वाली आईसीटी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। निर्णायक मंडल द्वारा कंपोजिट विद्यालय सुहवल के शिक्षक राजेश दुबे एवं प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर बेलवा की प्रधानाध्यापिका गायत्री राय को जिले का सर्वश्रेष्ठ आईसीटी शिक्षक चुना गया। प्रतियोगिता में सभी ब्लाकों से आए दो-दो महिला पुरुष शिक्षकों ने आईसीटी टूल मोबाइल एप, यू-ट्यूब, बारकोड, निपुण एप व प्रोजेक्टर आदि के उपयोग को प्रदर्शित किया। बताया कि किस तरह से वह बच्चों का आईसीटी टूल के माध्यम से शिक्षित करते हैं। सबसे शानदार तरीके का प्रदर्शन राजेश दुबे एवं गायत्री राय का रहा। निर्णायक मंडल में डायट प्रवक्ता डा राजवंत सिंह, नवल गुप्ता व आलोक तिवारी रहे। प्रतियोगिता का शुभारंभ डायट प्राचार्य उदयभान ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। संयोजक हरिओम प्रताप यादव ने कहा कि शिक्षक आईसीटी टूल के माध्यम से आनलाइन कक्षाएं भी संचालित करते हैं। इस तरीके से पढ़ाई किए जाने से बच्चों की शिक्षा के प्रति दिलचस्पी बढ़ी है। जिले के 45 प्रतिशत विद्यालयों में स्मार्ट टीवी के माध्यम से शिक्षण चल रहा है। आईसीटी में कंप्यूटर व मोबाइल एप का प्रयोग बेहतर तरीके से करना सिखाया जा रहा है।