11 दिनों से सउदी अरब में फंसा है सैदपुर निवासी अधेड़ का शव, भारत लाने के लिए परिजनों ने लगाई विदेश मंत्रालय से गुहार





सैदपुर। नगर के एक व्यक्ति का शव बीते 11 दिनों से सउदी अरब के दमाम में फंसा हुआ है और अब तक भारत सरकार उसके शव को अपने देश वापिस नहीं ला पाई है। जिसके चलते मृतक की पत्नी समेत सभी परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। नगर के वार्ड 10 निवासी पप्पू यादव 45 पुत्र घुरबीन यादव 4 भाईयों में तीसरे नंबर के थे और 2009 में ही दमाम चले गए थे। वहां वो एक स्थानीय सरकारी शिक्षिका की गाड़ी चलाकर सैदपुर में रहने वाले परिवार का भरण पोषण करते थे। परिवार में उनकी पत्नी रेखा समेत एक 20 साल की बेटी स्वाति उर्फ शालू यादव व 16 साल का पुत्र सिद्धार्थ है। इसके अलावा बूढ़ी मां रमावती समेत पिता भी है। मृतक की पत्नी रेखा ने बिलखते हुए बताया कि 3 साल पूर्व वो आखिरी बार घर आए थे और अगले दो माह में फिर से वापिस आने वाले थे। इस बीच बीते 6 दिसंबर को अचानक उनकी तबीयत खराब हुई और हर्ट अटैक आया। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां दूसरी बार अटैक आया और उनकी मौत हो गई। कहा कि 11 दिन बीतने के बावजूद उनका शव अब तक वापिस नहीं आ सका है। कहा कि सरकारी स्तर पर क्या हो रहा है, उन्हें कुछ पता नहीं चल रहा है। कहा कि वो घर के इकलौते कमासुत थे और अब हमारे पास कुछ नहीं बचा है। हम सिर्फ उनके शव को वापिस पाना चाहते हैं। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व विदेश मंत्री एस जयशंकर से गुहार लगाई है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< डायल 112 के ड्यूटीरत दीवान की अचानक हुई मौत, मचा हड़कम्प
डायट में हुआ जिला स्तरीय आईसीटी का आयोजन, राजेश व गायत्री बने सर्वश्रेष्ठ आईसीटी शिक्षक >>