संगीतमय रामचरित मानस पाठ का हुआ आयोजन, भक्तिरस में झूमे भक्त





जखनियां। क्षेत्र के परसपुर गांव में चल रहे संगीतमय अखंड रामचरित मानस पाठ के दौरान व्यास घनश्याम नारायण पांडे ने रामायण पुराण की व्याख्या की। कहा कि रामायण से हमें जीवन की प्रमुख शिक्षा मिलती हैं। कहा मिली हुई शिक्षा को जीवन में उतारने की जरूरत है। कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जीवन आदर्श से भरा है। कहा कि उनके जीवन का जितना भी गुणगान किया जाए, वो कम है। कहा कि रामायण पाठ हर वर्ग के मानव को जीने की कला बताता है। इस दौरान श्रीराम के वनगमन की कथा सुनाई। इस मौके पर राकेश कुमार जायसवाल, राधेश्याम जायसवाल, गौरीशंकर चौरसिया, बेचन प्रसाद, पारसनाथ पांडे, रमेश सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< किसानों के लिए यूबीआई में हुई बैठक, शाखा प्रबंधक ने योजनाओं की दी जानकारी
गुमटी तोड़कर हजारों रूपए के पान समेत नकदी चोरी >>