किसानों के लिए यूबीआई में हुई बैठक, शाखा प्रबंधक ने योजनाओं की दी जानकारी





जखनियां। स्थानीय कस्बा के यूनियन बैंक शाखा में उपभोक्ताओं के लिए बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें शाखा प्रबंधक आशुतोष मिश्रा ने किसानों को योजनाओं के बाबत जागरूक किया। बताया कि बैंक द्वारा किसानों के लिए यूनियन ग्रीन कार्ड, गोल्ड लोन, छोटे व्यापारियों के लिए जन सुरक्षा प्रधानमंत्री योजना के अंतर्गत मुद्रा लोन आदि दिया जा रहा है। साथ ही किसानों के लिए बीमा की कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिससे लाभान्वित होने के लिए उपभोक्ता शाखा में संपर्क कर सकते हैं। कहा कि इन योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए आवेदन के साथ अपनी सहमति देनी होगी। बताया कि किसान लिए गये पुराने लोन को जमा कर नया किसान क्रेडिट कार्ड का लोन लेकर रबी की खेती आसानी से कर सकते हैं। मुद्रा लोन पाने के लिए छोटे व्यवसाइयों को ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा है। इस मौके पर ग्रामीण विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, कैशियर फैजल, वरिष्ठ लेखाकार राकेश कुमार, अरविंद कुमार, राम प्रताप पांडे, प्रमोद कुमार, अनूप कुमार आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सिर्फ प्रशिक्षित चिकित्सक से ही कराएं गर्भ समापन, जिले में सिर्फ 33 निजी अस्पतालों को दी गई है ये अनुमति
संगीतमय रामचरित मानस पाठ का हुआ आयोजन, भक्तिरस में झूमे भक्त >>