दशकों से कूड़ा संग्रहण स्थल को घोषित किया गया कूड़ा मुक्त क्षेत्र, सफाईकर्मियों ने ली प्रतिज्ञा





सैदपुर। प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप नगर पंचायत के रेलवे स्टेशन रोड स्थित गोशाला के पास स्थित कूड़ा संग्रहण स्थल को कूड़ा मुक्त घोषित कर दिया गया। जिसके बाद सफाईकर्मियों ने वहां पर एकजुट होकर चूने से कूड़ा मुक्त क्षेत्र लिखकर वहां कभी कूड़ा ने फेंकने की प्रतिज्ञा ली। कहा कि आगे से अब कभी भी वहां कूड़ा नहीं गिराया जाएगा, बल्कि कूड़े को नगर से बाहर ले जाया जाएगा। बता दें कि दशकों से वहां पर कूड़ा डंप किया जाता रहा है। जिसके चलते उधर से गुजरना बेहद नारकीय हो जाता था।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर के एक और खिलाड़ी ने रोशन किया नाम, भारत की जूनियर हॉकी टीम में हुआ शामिल
ग्राम प्रधान की नाबालिग बेटी संग दबंगों ने किया दुष्कर्म, पुलिस सामान्य सी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कर रही लीपापोती, पीड़िता की मां ने लगाई गुहार >>