उमा पब्लिक स्कूल में चल रहे धर्म सम्मेलन में पुष्प वाटिका व धनुष यज्ञ का हुआ जीवंत मंचन, उमड़े श्रोता
खानपुर। क्षेत्र के बहेरी साई की तकिया स्थित उमा पब्लिक स्कूल में चल रहे श्रीराम कथा धर्म सम्मेलन में पुष्प वाटिका एवं धनुष यज्ञ लीला का जीवंत व संगीतमय वर्णन किया गया। प्रवचन करते हुए शांतनु जी महाराज ने कहा कि रामकथा भवसागर से पार उतारने वाली कथा है। प्रभु श्रीराम ने समाज के समक्ष मर्यादा का जो सोपान प्रस्तुत किया है, वही हमारी संस्कृति और सभ्यता का संवाहक है। भगवान की भक्ति अति कठिन है, जिसे प्राप्त करने के लिए समर्पण की भावना होनी चाहिए। कहा कि पुष्प वाटिका में राघव और शक्ति का मिलन भक्ति और भगवान का मिलन था। कहा कि श्रीराम और लक्ष्मण जब जनकपुर की गलियों में पहुंचे तो उनके दर्शन मात्र से नगरी धन्य हो गई। पुष्प वाटिका में श्री रामचन्द्र और लक्ष्मण के प्रवेश एवं सीता द्वारा सखियों के साथ गौरी पूजन का वर्णन किया। इस दौरान आयोजक रामगोपाल सिंह यजमान की भूमिका में उपस्थित रहे। संयोजक अतुल सिंह व आनंद सिंह ने बताया कि 5 दिसंबर को भव्य व वृहद भंडारा किया जाएगा।