बीच सड़क भरभराकर गिरने लगीं लाखों मछलियां, जुटे ग्रामीणों ने दिखाई मानवता





दुल्लहपुर। क्षेत्र के वीर अब्दुल हमीद सड़क मार्ग पर गुरूवार की सुबह मछली लदी पिकअप पलट गई। गाड़ी के पलटने के बाद सड़क पर मछलियों का ढेर लग गया। इधर गाड़ी के पलटने की सूचना पर आसपास के लोग जुट गए और मानवता दिखाते हुए पिकअप में सवारों को सुरक्षित निकाला। इधर घटना के बाद सड़क किनारे हर तरफ मछलियां ही देखने को मिल रही थीं। आजमगढ़ का एक मछली विक्रेता शंकर दयाल 50 हजार रूपए की मछली बेचने के लिए पिकअप से गाजीपुर जा रहा था। अभी वो धामूपुर शहीद पार्क से 100 मीटर आगे ही बढ़ा था कि अचानक पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। जिसके बाद लोग जुट गए और गाड़ी को सीधा करके सभी को बचाया। इसके बाद जिंदा बची कुछ मछलियों को लोगों ने सड़क किनारे खोदे गए गड्ढों में पानी भरकर उसमें डाल दिया। विक्रेता ने बताया कि करीब 5 से 7 कुंतल मछलियां थीं, जिन्हें बेचने गाजीपुर जा रहा था। इस मौके पर मदद करने वालों में समाजसेवी अनिकेत चौहान, लालबहादुर, गुड्डू, कैलाश, सूरज, फुरी चौहान आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< शहीदों के परिजनों व अग्निवीर योजना के जवानों को किया गया सम्मानित
जखनियां : आज तक नहीं चलीं कोरोना के नाम रोकी गई प्रमुख ट्रेनें, डीआरएम व जम्मू के एलजी को भेजा गया पत्रक >>