शहीदों के परिजनों व अग्निवीर योजना के जवानों को किया गया सम्मानित





जखनियां। क्षेत्र के पीजी कालेज भुड़कुड़ा में बीते दिनों आजादी के अमृत महोत्सव के तहत एनसीसी इकाई को केन्द्र सरकार द्वारा भेजे गए सेना के शहीद जवानों के परिजनों को स्मृति चिन्ह् दिया गया। इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो बृजेश कुमार जायसवाल द्वारा अंगवस्त्रम् देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान क्षेत्र के ताजपुर तिरछी के 2009 में कश्मीर में शहीद हुए रामवृक्ष यादव की पत्नी सुशीला देवी व करंजी हरिहर के शहीद सत्येन्द्र यादव की पुत्री महिमा यादव को स्मृति चिह्न व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। महिमा इसी महाविद्यालय की छात्रा भी है। इनके अलावा महाविद्यालय के पूर्व छात्र व सेना के जवान रवि कन्नौजिया, अग्निवीर योजना में चयनित सानंद यादव व रितेश यादव का भी सम्मान किया गया। इस मौके पर लेफ्टिनेंट प्रोफेसर रमेश कुमार, हवलदार, राजेश कुमार मिश्रा, एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल, डॉ राजेंद्र, धनंजय उपाध्याय, डॉ धर्मेंद्र यादव, अश्विनी सिंह दीक्षित, धनंजय सिंह, संजय पंडित, रामजी यादव, उमेश यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< एड्स के खिलाफ जनजागरूकता रैली को सीएमओ ने दिखाई हरी झंडी, जेल में भी पहुंची टीम
बीच सड़क भरभराकर गिरने लगीं लाखों मछलियां, जुटे ग्रामीणों ने दिखाई मानवता >>