गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन की निर्माता कंपनी के बड़े धोखे के चलते लोगों की लगातार जा रही जान, नहीं ले रहे सुध





देवकली। स्थानीय बाजार में गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन निर्माण के दौरान वायदे के बावजूद सर्विस लेन न बनाए जाने के बदले में बीते कुछ सालों में कईयों की जान कुर्बान हो चुकी है। कार्यदायी कंपनी की सर्विस लेन न बनाने की जिद न जाने कितनों की जान लेकर मानेगी। हाईवे देवकली गांव के बीच से होकर गुजरता है। सड़क निर्माण के दौरान नाली तोड़ते हुए कंपनी ने वादा किया था कि यहां पर नाली के साथ ही सर्विस लेन भी बनाई जाएगी। लेकिन आज तक निर्माण नहीं हो सका। जबकि तब से लेकर अब तक सर्विस लेन के अभाव में न जाने कितनी ही जानें सड़क दुर्घटना में जा चुकी हैं। बीती रात भी एक कार को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें एक साथ तीन की मौत हो गई। लोगों नेकहा कि सड़क के किनारे सभी बाजारों में सर्विस लेन व नाली का निर्माण कराया गया है, परन्तु देवकली ब्लॉक मुख्यालय, बाजार तथा गांव के मध्य से फोरलेन का निर्माण होने से गांव दो भाग में बंटने के बावजूद यहां पर सर्विस लेन व नाली नहीं बनाई गई है। जिसके कारण ग्रामीणों व बाजार में आने वालों को भारी असुविधा होती है। कहा कि इसके चलते आये दिन कोई न कोई घटना होती रहती है। बता दें कि गांव विभाजित होने से दोनों छोर पर किसानों को किसी कार्य के लिए यहीं से आना-जाना पड़ता है। ऐसे में मार्ग पर तेज रफ्तार वाहनों के आवागमन से दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। कहा कि फोरलेन निर्माण के समय एनएचएआई द्वारा गांव के पानी निकासी हेतु बनाई गई नाली को तोड़ दिया गया और ये आश्वासन दिया गया कि सड़क बन जाने के बाद सर्विस लेन व नाली का निर्माण कराया जायेगा। लेकिन अब तक निर्माण नहीं कराया गया। अधिकारी ये कहते हैं कि सर्वे कराएंगे लेकिन ये आश्वासन भी कोरा साबित हो रहा है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पत्नी के मौत की तकलीफ में नशेड़ी बन गया पान विक्रेता, ट्रेन से कटने के बाद 24 घंटों तक नहीं हो सकी शिनाख्त
सादात पुलिस को मिली सफलता, दो साल पूर्व लूटकांड करने वाला बदमाश तमंचे संग गिरफ्तार >>