सादात पुलिस को मिली सफलता, दो साल पूर्व लूटकांड करने वाला बदमाश तमंचे संग गिरफ्तार





सादात। पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दो साल पूर्व हुए लूटकांड के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सादात के कटयां चट्टी से रविवार को तड़के शातिर बदमाश को अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। एसआई सत्येन्द्र कुमार यादव गश्त पर थे। इसी बीच कटयां चट्टी पर एक संदिग्ध व्यक्ति दिखा और पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 315 बोर का देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। उसने अपना नाम मनीष यादव उर्फ मोनू पुत्र ओमप्रकाश यादव निवासी जाहीं झोटना थाना भुड़कुडा बताया। जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि बदमाश दो वर्ष पूर्व शादियाबाद में हुए एक लूटकांड में भी शामिल था। आरोपी पर आर्म्स एक्ट समेत दो मुकदमे दर्ज हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन की निर्माता कंपनी के बड़े धोखे के चलते लोगों की लगातार जा रही जान, नहीं ले रहे सुध
ईंट भट्ठों के शुरू होते ही मिलने लगी अवैध शराब बनाने की शिकायत, निरीक्षक ने मारा छापा >>