पत्नी के मौत की तकलीफ में नशेड़ी बन गया पान विक्रेता, ट्रेन से कटने के बाद 24 घंटों तक नहीं हो सकी शिनाख्त



खानपुर। थानाक्षेत्र के सिधौना स्थित रामपुर रेलवे क्रासिंग पर ट्रेन से कटकर वृद्ध की मौत हो गई। जिसके बाद शव की शिनाख्त 24 घंटों बाद सिधौना निवासी नंदू गोंड 62 के रूप में हुई। मृतक घटनास्थल से महज कुछ कदम की दूरी पर ही कई सालों से पान की दुकान चलाता था। मृतक के पुत्र जयकुमार ने बताया कि उसके पिता शुक्रवार की शाम को सामान लेने के लिए रामपुर बाजार आए थे। यहां किसी ट्रेन से कटकर मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने शव को गाजीपुर स्थित मर्चरी भेज दिया। बताया कि जब रात तक वो वापिस नहीं आए तो उनकी तलाश शुरू कर दी। इस बीच किसी के कटने की सूचना मिली तो हम पहुंचे। जिसके बाद 24 घंटों के बाद उनके कपड़ों व सामान से उनकी शिनाख्त हो सकी। बताया कि कोरोना के चलते हमारी मां की मौत हो गई थी। जिसके बाद से ही पिता काफी तनाव में थे और हमेशा शराब के नशे में धुत रहते थे। संभवतः नशे में ही ये घटना हुई है। मृतक नंदू तीन पुत्र समेत पूरा परिवा छोड़ गए हैं। सभी का रो-रोकर बुरा हाल था।