अस्पताल संचालक को मनबढ़ चाचा-भतीजे ने मारपीट कर किया घायल, पुलिस ने एक आरोपी को भेजा जेल





नंदगंज। क्षेत्र के बरहपुर स्थित लाइफ केयर हास्पिटल के संचालक चतुर्भुज कुशवाहा पर देर रात बरहपुर गांव के ही मनबढ़ युवकों हमला कर दिया और मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। हास्पिटल के बगल में रामनिवास कुशवाहा के घर पर बारात आई थी। वहां खाना खाने के बाद चतुर्भुज अपने हास्पिटल के पास खड़े थे। तभी बरहपुर गांव निवासी रामनारायण कुशवाहा अपने नाबालिग भतीजे आकाश कुशवाहा के साथ वहां पहुंचा और उसने चतुर्भुज को बुलाया। जब वो वहां पहुंचे तो दोनों बिना कुछ पूछे ही मारने पीटने लगे। शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंचे तो सभी फरार हो गये। चतुर्भुज के चेहरे तथा आँख में चोट लगी। जिसके बाद रात में ही घायल चतुर्भुज ने थाने में दोनों के खिलाफ नामजद तहरीर दी। जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी रामनारायण को पकड़ लिया। थानाध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि चतुर्भुज की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं दूसरा नाबालिग है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर कोतवाली के 2019 बैच के सिपाही की डेंगू से मौत, एसपी ने दी अंतिम सलामी, सैदपुर में थी पहली तैनाती
रिजल्ट संबंधी मांगों को लेकर छात्रों ने पीजी कॉलेज में ताला जड़कर की नारेबाजी, पुलिस ने छात्रनेता को हिरासत में लिया, बाद में छोड़ा >>