सैदपुर कोतवाली के 2019 बैच के सिपाही की डेंगू से मौत, एसपी ने दी अंतिम सलामी, सैदपुर में थी पहली तैनाती
सैदपुर। डेंगू का प्रकोप अब जानलेवा हो चुका है। डेंगू के चलते सैदपुर कोतवाली में तैनात एक कांस्टेबल की मौत हो गयी। जिसके बाद पुलिसकर्मियों में शोक फैल गया। कई सहकर्मी तो रोने लगे। रायबरेली के गुरुबख्शपुर स्थित पुरेरामदिनपुर निवासी सुनील कुमार पुत्र श्रीराम 2019 बैच के कांस्टेबल थे और 18 दिसंबर 2019 को सैदपुर कोतवाली में पहली तैनाती हुई थी और तभी से वो यहीं तैनात थे। कुछ दिन से डेंगू पीड़ित होने के कारण इलाज चल रहा था। जिसके बाद सैदपुर सीएचसी से उन्हें वाराणसी रेफर किया गया लेकिन वाराणसी में इलाज के दौरान सुनील की मौत हो गयी। घटना के बाद कोतवाली में सहकर्मी मायूस हो गए। वहीं परिजनों में भी कोहराम मच गया। सुनील की डेंगू से मौत के बाद उन्हें पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने पुलिस लाइन में अंतिम सलामी दी। कोतवाली में तैनात सुनील कुमार 25 मई 2019 को पुलिस में आरक्षी पद पर तैनात हुए थे। इसके बाद वो सैदपुर कोतवाली में तैनात हुए, यहां कार्यालय में मुंशी के पद पर काम करते थे। यहां रहते हुए डेंगू हुआ और वाराणसी में इलाज के दौरान मौत हो गयी। मृतक को सैदपुर कोतवाली में कोतवाल समेत सभी सहकर्मियों द्वारा अंतिम सलामी दी गयी। इसके बाद पुलिस वाहन से शव ग़ाज़ीपुर लाया गया। जहां पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक समेत सभी ने अंतिम सलामी दी। इसके पश्चात शव को कंधा भी दिया। इस दौरान मृतक के परिजन भी मौजूद रहे। उनका रो-रोकर बुरा हाल था। पुलिसकर्मियों की आंखें नम थीं। मृतक 3 भाइयों में बड़े थे। एक भाई मानसिक कमजोर है तो एक घर पर ही रहता है। पिता भी घर पर ही रहते हैं। सुनील इकलौते कमासुत भी थे। बताया जा रहा है कि सुनील को डेंगू होने का पता 3 दिन पहले ही चला। सैदपुर सीएचसी से रेफर होने के बाद वाराणसी के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था।