रिजल्ट संबंधी मांगों को लेकर छात्रों ने पीजी कॉलेज में ताला जड़कर की नारेबाजी, पुलिस ने छात्रनेता को हिरासत में लिया, बाद में छोड़ा
गाजीपुर। नगर के पीजी कॉलेज के प्राचार्य को छात्रनेताओं ने अपनी मांगों के को लेकर उनके ही कक्ष में बंद कर दिया और कॉलेज के मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर जमकर नारेबाजी की। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एक छात्रनेता को हिरासत में ले लिया और साथ ले गई। जिसके बाद भारी संख्या में छात्र कोतवाली पहुंचे। जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच हुई वार्ता के बाद पुलिस ने हिरासत में लिए गए छात्रनेता को छोड़ दिया। इसके बाद छात्रों ने पीजी कॉलेज मार्ग पर बाइक से जुलूस निकाला। छात्रनेता सोनू यादव के नेतृत्व में छात्रों ने रिजल्ट में हुई त्रुटियों आदि समस्याओं को लेकर तालाबंदी करते हुए धरना दिया था। जिसके बाद मौके पर पहुंचे कोतवाल तेजबहादुर सिंह ने छात्रों को समझाया और जब वो नहीं माने तो उन्हांने सोनू को हिरासत में ले लिया। इसके बाद कोतवाली के बाहर भारी संख्या में छात्र पहुंचे और नारेबाजी की। जिसके बाद वहां भी कई साथियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। आखिरकार दोनों पक्षों में बात हुई और सभी को छोड़ दिया गया।