धान क्रय केंद्र पर हुआ किसानों का जुटान, धान पर एमएसपी बढ़ाने की मांग





सैदपुर। नगर के धान क्रय केंद्र पर धान खरीद के लिए किसानों का जुटान हुआ। जहां किसानों ने एमएसपी को थोड़ा बढ़ाने की मांग की। इस दौरान अपना धान बेचने आए मुड़ियार निवासी किसान विवेक सिंह ने बताया कि यहां धान की खरीद तो समुचित ढंग से हो रही है, लेकिन खरीद का सरकारी दर 2040 रुपया प्रति कुंतल है। कहा कि ये रेट काफी कम है। अगर ये वर्तमान दर से 300 रुपये भी ज्यादा होती तो कुछ सहूलियत होती। कहा कि हम किसानों के खेत में की गई मेहनत की अपेक्षा ये राशि काफी कम है। ऐसे में सरकार को ये दर बढ़ानी चाहिए।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< दुकान बंद कर घर जा रहे पूर्व प्रधान व उनके भाई को अज्ञात बदमाशों ने तमंचे की बट से पीटकर किया लहूलुहान
तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने अमेरिकी एनआरआई की कार को मारी टक्कर, कार के उड़े परखच्चे, एनआरआई घायल >>