दुकान बंद कर घर जा रहे पूर्व प्रधान व उनके भाई को अज्ञात बदमाशों ने तमंचे की बट से पीटकर किया लहूलुहान



जखनियां। थानाक्षेत्र के कुदनीपुर के पास नहरी मार्ग पर बाइक सवार बदमाशों ने पूर्व प्रधान व उनके भाई को तमंचे की बट से मारपीट कर घायल कर दिया और फरार हो गए। घटना के बाबत पीड़ितों ने थाने में तहरीर दी। मखदुमपुर निवासी पूर्व प्रधान हरिनाथ चौहान अपने चचेरे भाई डॉ विजय चौहान के साथ अपनी दुकान बंदकर बाइक से अपने घर जा रहे थे। इस बीच पीछे से एक बाइक से दो बदमाश आए और ओवरटेक करके उनकी बाइक रोक दी। इसके बाद तमंचे की बट व लात घूंसों से दोनों को मारपीट कर घायल करते हुए शाहापुर सोमरराय की तरफ फरार हो गए। पीड़ितों ने थाने में तहरीर दी।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज