बालिका सुधार गृह व कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में बालिकाओं के स्वास्थ्य जांच को पहुंची टीम, जांच कर दी दवाएं



सैदपुर। क्षेत्र के रस्तीपुर स्थित स्व. शिवपूजन पाठक बालिका बाल सुधार गृह व नगर के कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय में सैदपुर सीएचसी की टीमें पहुंचीं और वहां रहने वाली बालिकाओं के स्वास्थ्य की जांच की। इस दौरान फॉर्मासिस्ट आशीष सिंह व एलटी भुआल प्रजापति ने बालिकाओं के हीमोग्लोबीन, बुखार समेत स्वास्थ्य आदि कई तरह की जांच की। बताया कि इस दौरान दोनों स्थानों पर 50 से अधिक बालिकाओं की जांच की गई और बुखार आदि आने पर उनमें दवाओं का वितरण किया गया। बताया कि जिन बालिकाओं को बुखार आदि की समस्या थी, उनके मलेरिया जांच के लिए नमूने लिए गए। बताया कि प्रति माह ये जांच प्रक्रिया सीएचसी की तरफ से की जाती है।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज