हैरतअंगेज! दुष्कर्म की शिकार नाबालिग गर्भवती ने दिया 5 माह के मृत बच्चे को जन्म, मचा हड़कम्प



सैदपुर। थानाक्षेत्र के एक गांव निवासिनी दुष्कर्म पीड़िता नाबालिग ने 5 माह के मरे हुए बच्चे को जन्म दिया। जिसके बाद आमजन समेत पुलिस महकमे में भी हड़कम्प मच गया। आनन फानन में कोतवाल ने मोर्चा संभाला। क्षेत्र के एक गांव निवासिनी किशोरी के परिजनों ने बीते दिनों एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। किशोरी गर्भवती हो गई थी। जिसके बाद पुलिस मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश कर रही थी। इस मामले में पीड़िता का मजिस्ट्रेट के सामने बयान भी हुआ और उसे सीडब्ल्यूसी को सौंपा जाना शेष था। इस बीच दुष्कर्म की शिकार गर्भवती किशोरी ने समय से पहले ही अपने घर में ही 5 माह के नवजात को जन्म दे दिया। नवजात पैदा होते ही मर गया, जिसके बाद पीड़िता की मां ने एम्बुलेंस बुलाकर किशोरी समेत उसके मरे हुए नवजात को झोले में रखकर सैदपुर स्थित अस्पताल आयी। इस मामले का पता चलने के बाद पुलिस के हाथ पांव फूल गए। कोतवाल शिवप्रसाद वर्मा तत्काल सीएचसी पहुंचे और किशोरी की चिकित्सकीय जांच कराई। किशोरी को दवा आदि लगवाया गया लेकिन किशोरी बार-बार दवा लगवाने से इंकार कर रही थी। आखिरकार कोतवाल के समझाने पर वो दवा लगवाने को तैयार हुई। इसके बाद उसका अस्पताल में ही उपचार किया गया। इस दौरान किशोरी की मां मरे हुए नवजात को झोले में लेकर घूम रही थी। घटना के बाबत हड़कम्प मच गया था, हर तरफ इसी बात की चर्चा थी। कोतवाल ने बताया कि पहले ही इस मामले में एक आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। हम उसके काफी नजदीक हैं, गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।