बिना शासन की मंजूरी नगर पालिका के कंप्यूटर ऑपरेटर ने वायरल कर दी आरक्षण सूची, किया गया कार्य से मुक्त



गाजीपुर। गाजीपुर समेत पूरे प्रदेश में निकाय चुनाव की आहट शुरू हो गई है। निकाय चुनाव के बाबत समय बीतने के बावजूद अब तक नगर पालिकाओं व नगर पंचायतों का आरक्षण अभी तक जारी नहीं हुआ है। ऐसे में हर कोई निकायों के आरक्षण को जानने के लिए बेताब है। ऐसे में गाजीपुर नगर पालिका के वार्डों के आरक्षण को कम्यूटर ऑपरेटर ने सोशल मीडिया पर ही वायरल कर दिया। जिसके बाद हड़कंप मच गया। आनन फानन में ऑपरेटर को कार्य से मुक्त कर दिया गया। गाजीपुर नगर पालिका के वार्डों के लिए आबादी के अनुसार आरक्षण सूची को नियमानुसार अनुमन्य करने के लिए डीएम कार्यालय को सूची भेजी गई थी। लेकिन अभी तक सूचियों को जारी करने के लिए शासन से आदेश नहीं आया था। इस बीच नगर पालिका की वो आरक्षण सूची सोशल मीडिया पर तैरने लगी। इस बात का पता चलने के बाद हड़कंप मच गया। पहले तो लगा कि किसी अराजक तत्व ने फर्जी सूची बनाकर वायरल कर दी है। लेकिन जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने इसे गंभीरता से लेते हुए पूरे मामले की जांच का आदेश दिया। जांच में पता चला कि सूची को नगर पालिका के कम्प्यूटर ऑपरेटर अनिकेत पटेल ने ही अन्य कर्मियों को भेजकर वायरल की है। जिसके बाद तत्काल प्रभाव से ऑपरेटर को कार्य से मुक्त करने की कार्यवाही की गई है।