अज्ञात अधेड़ महिला ने पटरी पर कूदकर कर ली आत्महत्या, फैली सनसनी





सैदपुर। थानाक्षेत्र के नगर स्थित रेलवे क्रासिंग पर एक अज्ञात अधेड़ महिला ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर लिया। घटना के बाद सनसनी फैल गयी। जीआरपी क्षेत्र का मामला होने के बावजूद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और थाने आये। नगर के रेलवे क्रासिंग पर मंगलवार की देरशाम करीब 8 बजे करीब 45 साल की अधेड़ महिला ट्रेन के सामने कूद गई। महिला ने आसमानी, गुलाबी आदि रंग की साड़ी पहनी थी। मौके पर पहुंचे कोतवाल ने शिनाख्त का काफी प्रयास किया लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। इसके बाद शव को थाने लाया गया। बताया जा रहा है कि महिला जंगीपुर की है। बहरहाल, उसकी शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा है। ट्रेन से कटने से शव क्षत विक्षत हो गया था, पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सीबीएसई मैनेजर एसोसिएशन के सदस्य बने वेद इंटरनेशनल स्कूल के प्रबन्ध निदेशक पंकज श्रीवास्तव, सीबीएसई सचिव ने खुद किया मनोनयन
हैरतअंगेज! दुष्कर्म की शिकार नाबालिग गर्भवती ने दिया 5 माह के मृत बच्चे को जन्म, मचा हड़कम्प >>