भारत ने हारा विश्वकप लेकिन सूर्यकुमार ने जीता दुनिया का दिल, न्यूजीलैंड में किए गए ट्वीट को लेकर भी बढ़ गई चर्चा





गाजीपुर। बीते दिनों आस्ट्रेलिया में हुए टी-20 क्रिकेट विश्वकप में भले ही भारत सेमीफाइनल में ही 10 विकेट से हारकर बाहर हो गई हो। इसके बावजूद सैदपुर के सिधौना निवासी विश्व के नंबर 1 टी-20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का जलवा कायम है। सूर्यकुमार समेत भारत के जिन दो खिलाड़ियों का नाम प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट की दौड़ में शामिल था उन्हें आईसीसी ने भी अपने सबसे पसंदीदा टीम में भी शामिल किया है। आईसीसी की टीम में चौथे स्थान पर काबिज सूर्यकुमार ने विश्वकप में 190 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए है। इस टूर्नामेंट में सूर्यकुमार ने कुल 26 चौके जड़कर अपनी बैटिंग स्किल का भरपूर प्रदर्शन किया है। आईसीसी की टीम में विराट कोहली के साथ 12वें खिलाड़ी के रूप में हार्दिक पांड्या भी शामिल हैं। पांड्या ने भी विश्वकप में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। सूर्यकुमार की बल्लेबाजी के बाद दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों के आलावा सभी महिला और पुरुष क्रिकेट खिलाड़ी भी फॉलो कर रहे है। उन्हीं प्रसंशकों में से एक आस्ट्रेलियन महिला क्रिकेटर अमांडा वेलिंग्टन ने सूर्यकुमार के सामान्य ट्वीट को रोचक और चर्चित बना दिया है। अपने नाम में वेलिंग्टन टाइटल रखने वाली अमांडा ने सूर्या को ‘हैलो यादव’ कहते हुए ट्वीट किया है। बता दें कि सूर्यकुमार न्यूजीलैंड दौरे के लिए चयनित हुए हैं। वो मैच के लिए जब न्यूजीलैंड के वेलिंग्टन शहर पहंुचे तो उन्होंने शहरवासियों को संबोधित करते हुए एक ट्वीट ‘हेलो वेलिंग्टन’ लिखकर किया था। जिस पर ट्वीट किया जिसे अमांडा ने अपने टाइटल को ट्वीट से जोड़ते हुए एक ट्वीट करते हुए जवाब दिया कि ‘हेलो यादव’। सूर्यकुमार का टाइटल यादव है। उनके टाइटल को ट्वीट किए जाने के बाद चर्चाएं शुरू हो गई हैं। कोई इसे फ्लर्ट कह रहा है तो कोई मजाकियां अंदाज में जवाब दे रहा है। बहरहाल, दो अंतराष्ट्रीय क्रिकेटरों के ट्वीट को लोग खूब चटकारे लेकर कमेंट कर रहे हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< डेंगू मच्छर के डंक ने बकरी पालन उद्योग को दी संजीवनी, बेजारी के जीवन से सीधे वीआईपी बन गई बकरियां
सहकारी समितियों पर हुई डीएपी खाद की किल्लत, कई बाजारों में नकली खाद की जमकर हो रही बिक्री >>