वेद इंटरनेशनल स्कूल में बाल दिवस पर बच्चों ने मचाया धूम, बाल मेले के साथ ही विज्ञान प्रदर्शनी में दिखाई प्रतिभा





सैदपुर। क्षेत्र के बासूपुर स्थित वेद इंटरनेशनल स्कूल में बाल दिवस का आयोजन समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के चेयरमैन अनिल कुमार श्रीवास्तव ने मां सरस्वती और पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस दौरान स्कूल में बाल दिवस पर भव्य बाल मेला व विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। बाल मेले की शुरुआत विद्यालय के प्रबंध निदेशक पंकज प्रकाश श्रीवास्तव ने फीता काटकर किया। जिसमें बच्चों ने विभिन्न तरह की सामग्रियों के बिक्री के लिए स्टॉल लगाया था। वहीं विज्ञान मेले में बच्चों ने विज्ञान के एक से बढ़कर एक हस्तनिर्मित आविष्कारों की प्रतिकृति बनाकर लगाई थी। इसके पश्चात प्रबंध निदेशक ने प्रथम प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तृत चर्चा की। चीफ वाइस प्रिंसिपल रितेश कुमार मिश्रा ने विज्ञान प्रदर्शनी पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य बच्चों की प्रतिभा को निखारना है। विज्ञान प्रदर्शनी में स्मार्ट सिटी मॉडल, फायर अलार्म, वाटर अलार्म, सोलर वाटर हीटर, मानव हृदय संरचना, श्वसन एवं रुधिर परिसंचरण के मॉडल आदि लोगों के आकर्षण का विशेष केंद्र रहे। बाल मेले में विभिन्न प्रकार की खाद्य सामग्रियों के स्टाल और झूले आकर्षण का केंद्र बने रहे। जिनका बच्चों ने भी जमकर आनंद उठाया। प्रबंध निदेशक ने बाल दिवस पर बच्चों को उपहार प्रदान करके उनका उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर वरिष्ठ शिक्षक महेश शुक्ला, संतोष पाण्डेय, राजेश राय, अल्पना राय, शैलेश श्रीवास्तव, कृष्ण कन्हैया श्रीवास्तव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस, शिक्षण संस्थानों में जमकर हुए आयोजन, बच्चों ने लगाया मेला
टीबी होने के बाद न आए हताशा, इसलिए फोन कर साथ देते हैं टीबी चैंपियन, रजनीश को मिला साथ तो दे दी टीबी को मात >>