धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस, शिक्षण संस्थानों में जमकर हुए आयोजन, बच्चों ने लगाया मेला
जखनियां। क्षेत्र के बारोडीह स्थित प्राथमिक विद्यालय में बाल दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि लूलापुर प्रावि के प्रधानाध्यापक सुदर्शन यादव ने कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित करके किया। कहा कि पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को बच्चों से काफी लगाव था। यही वजह है कि उनकी जयंती को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। कहा कि यही बच्चे राष्ट्र की असली ताकत हैं और ये कल के भारत का निर्माण करेंगे। इस दौरान बच्चों ने बाल मेले का भी आयोजन किया था। इस मौके पर ग्राम प्रधान धीरेंद्र गिरी, प्रधानाध्यापक आलोक रंजन, शिक्षक संदीप कुमार पांडे आदि रहे। इसके अलावा ताजपुर स्थित प्रावि पर बाल दिवस का आयोजन हुआ। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संजय यादव, प्रधानाध्यापक रमेश यादव आदि रहे।