भरे बाजार में बाइक का साइलेंसर वेल्डिंग करते समय ब्लास्ट हुई गैस टंकी, मचा हड़कंप, दुकानदार हुआ चंपत





सैदपुर। नगर स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम कार्यालय के सामने बाइक का साइलेंसर वेल्डिंग करते समय गैस की टंकी तेज आवाज के साथ फट गई। तेज आवाज के साथ टंकी फटने पर हड़कंप मच गया। संयोगवश कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। एलआईसी कार्यालय के सामने मेन रोड की पटरी पर कुछ दुकानदार गैस वेल्डिंग का कार्य करते हैं। शुक्रवार की दोपहर में एक दुकानदार वेल्डिंग कर रहा था, तभी अचानक टंकी फट गई और ऊपर तार से टकराते हुए पीछे नंदलाल मिश्र के अहाते में जा गिरी। संयोगवश कोई हादसा नहीं हुआ। पटरी का दुकानदार टंकी फटने के बाद अपना सामान समेटकर निकल गया। आसपास के लोगों ने बताया कि अतिव्यस्त इलाके में गैस वेल्डिंग का कार्य किया जाना खतरे से खाली नहीं है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : महात्मा गांधी ने की थी यूबीआई की स्थापना, जखनियां में मना स्थापना दिवस
डेंगू का बढ़ रहा प्रकोप, सैदपुर के वार्ड 10 व 13 के लोगों की जांच को पहुंची मोबाइल यूनिट, 4 मिले संदिग्ध >>