डेंगू का बढ़ रहा प्रकोप, सैदपुर के वार्ड 10 व 13 के लोगों की जांच को पहुंची मोबाइल यूनिट, 4 मिले संदिग्ध
सैदपुर। नगर में तेजी से बढ़ रहे डेंगू के प्रकोप को देखते हुए शुक्रवार को जिले से मोबाइल पैथोलाजी टीम नगर स्थित जलकल परिसर में पहुंची। टीम के पहुंचने का पता चलने पर वार्ड 10 व 13 के करीब 50 लोगों ने पहुंचकर अपनी जांच कराई, जिसमें चार डेंगू संदिग्ध पाए गए। शनिवार को मोबाइल टीम वार्ड 12 और 14 में रहेगी और लोगों की जांच करेगी। मोबाइल पैथोलाजी टीम में डा गौरव सिंह, लैब टेक्नीशियन प्रवीण यादव, फार्मासिस्ट हिमांशू यादव, स्टाफ नर्स संतोषी और पायलट चंदन सुबह 11 बजे जांच के के लिए किट व उपकरण लेकर पहुंचे। उनके पहुंचने का पता चलने पर सभासद हिमांशु सोनी व सामाजिक कार्यकर्ता आकाश पांडेय ने वार्ड के जलकल परिसर में मोबाइल वैन खड़ा करवाया और सबको सूचना देना शुरू किया। सूचना मिलते ही लोगों ने पहुंचकर जांच कराना शुरू किया। एक के बाद एक लोग पहुंचते रहे और जांच होती रही। शाम तक कुल 50 लोगों का जांच किया गया। जिला मलेरिया अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि सैदपुर में डेंगू के मरीज ज्यादा मिलने की शिकायत पर मोबाइल टीम भेजी गई है जो कुछ दिनों तक वहां रहकर जांच करेगी। किस दिन वैन किस वार्ड में जाएगी, इसका निर्णय सीएचसी सैदपुर के चिकित्सा अधीक्षक करेंगे। चिकित्सा अधिकारी डा संजीव सिंह ने बताया कि शनिवार को मोबाइल टीम आधे दिन वार्ड 12 और आधे दिन वार्ड 14 में रहेगी, वहां पहुंचकर लोग निःशुल्क जांच करा सकते हैं।