जखनियां : महात्मा गांधी ने की थी यूबीआई की स्थापना, जखनियां में मना स्थापना दिवस





जखनियां। स्थानीय कस्बा स्थित यूनियन बैंक की शाखा में धूमधाम से बैंक का 104वां स्थापना दिवस शाखा प्रबंधक अभिषेक मिश्रा द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित करते हुए केक काटकर मनाया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस वित्तीय संस्था की स्थापना महात्मा गांधी द्वारा 11 नवंबर 1919 में की गई थी। उस समय ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए तमाम योजनाएं चालू की गई थी। यह भी बताया कि बैंक का राष्ट्रीयकरण 1969 में हुआ, तब 14 प्रमुख बैंकों के साथ विलय कर प्राइवेट सेक्टर से यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के नाम से पूरे देश में शाखाएं खोली गई, जिसका लाभ आज समाज के सभी वर्ग को मिल रहा है। कहा कि सीमित पूंजी के साथ बैंकिंग व्यवस्था को लागू कर गरीब, व्यापारी व बेरोजगारों से लेकर किसानों, झुग्गी झोपड़ी में व्यवसाय करने वालों के लिए भी तमाम योजनाएं संचालित कर समाज के विकास के लिए कार्य किया जा रहा है। सहायक शाखा प्रबंधक आशीष राय ने जानकारी दिया कि आज इंटरनेट बैंकिंग चैनल में बैंक ने अपनी आधुनिक तकनीकी के माध्यम से परचम लहराया है। यूनियन बैंक के बदले स्वरूप में भी ग्रामीण युवाओं बेरोजगारों को तमाम सुविधाएं व रोजगार दिया गया है। इस मौके पर ग्रामीण विकास अधिकारी संजय सिंह, भारतीय जीवन बीमा निगम के शाखा प्रबंधक अनुराग अंजम सिंह, दयाशंकर त्रिपाठी, अरविंद कुमार, राम प्रताप पांडे, राम कुमार पांडे, अभिमन्यु कुमार, अनिल गुप्ता, दीपू जायसवाल, अशोक गुप्ता, दुर्गा प्रसाद, अवधेश यति आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सादात : केक काटकर शाखा प्रबंधक ने मनाया यूनियन बैंक का 104वां स्थापना दिवस, फ्रेंडली मोबाइल एप की दी जानकारी
भरे बाजार में बाइक का साइलेंसर वेल्डिंग करते समय ब्लास्ट हुई गैस टंकी, मचा हड़कंप, दुकानदार हुआ चंपत >>