निकाय चुनाव करीब आते ही धांधली शुरू, सभासद समेत भाजपा नेता का नाम कटवाने का मिला आवेदन





सैदपुर। निकाय चुनाव करीब आते ही विरोधियों द्वारा अपने चुनावी विपक्षियों के खिलाफ साजिश करने का काम शुरू हो चुका है। नगर से दो मामले सामने आए हैं, जिसमें एक वर्तमान सभासद हैं तो दूसरे पीड़ित आगामी निकाय चुनाव लड़ना चाहते हैं। दोनों मामले नगर के वार्ड 13 से जुड़े हैं। सुनील यादव जहां वार्ड 13 के सभासद हैं, वहीं भाजपा नेता अनुराग जायसवाल वार्ड 13 के निवासी हैं और इस बार के चुनाव में ताल ठोंकना चाहते हैं। सभासद समेत भाजपा नेता ने बताया कि साजिश के तहत उनके नाम को कटवाने के लिए आवेदन दिया गया है। सुनील ने बताया कि उनके बीएलओ से पता चला कि उनके नाम को कटवाने के लिए किसी राजू व आनंद के द्वारा आवेदन देते हुए उन्हें वार्ड 11 का निवासी बताया गया है। जो कि गलत है। वहीं अनुराग ने बताया कि उनके बाबत भी यही काम किया गया है। कहा कि उनका नाम निर्वाचन सूची से कटवाने के लिए किसी ने आवेदन पत्र दिया है। जबकि मैं इसी वार्ड का निवासी हूं। कहा कि इस मामले की शिकायत एसडीएम से की जाएगी और बिना साक्ष्य के आवेदन देने वाले शिकायतकर्ता की जांच के साथ ही गलत तथ्य देने के मामले में उसके खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की जाएगी। बता दें कि निकाय चुनाव के बाबत मतदाताओं की अनंतिम सूची आ चुकी है और जल्द ही अंतिम सूची भी आ जाएगी। अंतिम सूची आने के बाद किसी तरह से सूची में संशोधन नहीं किया जा सकेगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< विधानसभा चुनाव के बाबत मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का हुआ आगाज, एसडीएम ने किया शुभारंभ
तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार को रौंदा, हालत गंभीर, रेफर >>