विधानसभा चुनाव के बाबत मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का हुआ आगाज, एसडीएम ने किया शुभारंभ


सैदपुर। आगामी विधानसभा चुनावों के बाबत निर्वाचन आयोग ने शुरूआत कर दी है। इस बाबत मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य बुधवार से शुरू कर दिया गया। इसके बाबत सैदपुर नगर के प्राथमिक विद्यालय प्रथम पर उपजिलाधिकारी ओमप्रकाश गुप्त ने विधानसभा चुनाव के मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य की शुरूआत की। इसके पश्चात बताया कि आगामी 8 दिसंबर तक मतदाता पुनरीक्षण कार्य के लिए अभियान चलाया जाएगा। जिसके लिए सभी बीएलओ को निर्देश दे दिया गया है। बताया कि इस दौरान आगामी 12, 20 व 26 नवंबर और 4 दिसंबर को पुनरीक्षण कार्य का विशेष अभियान चलाया जाएगा। एसडीएम ने बताया कि सभी बीएलओ को निर्देश दे दिया गया है।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज