बापू महाविद्यालय में हुआ कार्यशाला का आयोजन, जिले के 7 महाविद्यालयों से 17 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा





सादात। नगर स्थित बापू महाविद्यालय में सोमवार को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद (एमजीएनसीआरई) के तत्वावधान में राष्ट्रीय सेवा भवन में महात्मा गांधी राष्ट्रीय उद्यमिता विषयक कार्यशाला आयोजित किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन प्राचार्य प्रो. ब्रजेश कुमार जायसवाल समेत प्राचार्य महंथ रामाश्रय दास पीजी कॉलेज भुड़कुड़ा एवं महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद के रिसोर्स पर्सन जे साईं सुधीर कुमार ने संयुक्त रूप से किया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण इलाकों के उत्थान और ग्रामीणों के रहन-सहन, शिक्षा, कौशल रोजगार, उद्यमिता और स्वास्थ्य को बेहतर बनाने पर आधारित रहा। जे साईं सुधीर कुमार ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के युवायों को प्रशिक्षित कर उद्यमिता और नवाचार के लिए प्रोत्साहित करने का पहल करता है, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत हो और युवाओं के जीवन शैली के स्तर में सुधार हो। इस पहल के तहत प्रयास किया जाता है कि युवाओं को बहु-कौशल प्रदान करना और उन्हें आजीविका उपार्जन के लिए सक्षम बनाने के लिए कार्यात्मक कौशल प्रदान करना है। बापू महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. त्रिवेणी सिंह ने कहा कि एमजीएनसीआरई ग्रामीण युवा उद्यमियों के लिए बड़ा बदलाव करने में सहयोगी साबित होगी। कार्यशाला में जनपद के सात महाविद्यालय के कुल 17 प्रतिभागियों, डा. प्रदीप कुमार, प्रो. जय मोहन झा, डा. केके पांडेय, कैलाश यादव, डॉ. हरिकृष्ण सिंह, त्रिभुवन यादव, डॉ. विनोद सिंह, संतोष पांडेय, दुर्गा प्रसाद, पूनम यादव आदि मौजूद रहे। संचालन डॉ. संतोष कुमार सिंह व आभार डॉ. सुरेंद्र सिंह यादव ने ज्ञापित किया। लालसा इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन में बीएड में शुरू हुई काउंसिलिंग, प्रशिक्षुओं के लिए कही ये बात बहरियाबाद। जनपद के प्रमुख शिक्षण समूह लालसा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के रायपुर स्थित लालसा इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन में बीएड में प्रवेश के लिए 30 सितंबर से ही काउंसिलिंग शुरू हो गई है। जानकारी देते हुए प्रबंधक अजय यादव ने बताया कि प्रवेश पूरी तरह से विश्वविद्यालय के मानकों के अनुसार हो रहा है। बताया कि प्रशिक्षुओं को विश्वविद्यालय द्वारा दी गई व्यवस्थाओं व सुविधाओं को देने के लिए हम पूरी तरह से कटिबद्ध हैं। हमारा निश्चय है कि छात्र पढ़ाई में अव्वल रहकर गाजीपुर जनपद का नाम आगे बढ़ाएं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< लालसा इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन में बीडीओ ने बीएड प्रशिक्षुओं में बांटा स्मार्टफोन, प्रबंधक ने युवाओं के लिए बताया बेहतरीन योजना
मां कालिंदी महाविद्यालय में तहसीलदार ने छात्र-छात्राओं में वितरित किया स्मार्टफोन, साइबर अपराध के बाबत किया जागरूक >>