मां कालिंदी महाविद्यालय में तहसीलदार ने छात्र-छात्राओं में वितरित किया स्मार्टफोन, साइबर अपराध के बाबत किया जागरूक





सैदपुर। क्षेत्र के माहपुर स्थित मां कालिंदी सिंह महाविद्यालय में सरकार की मंशा के अनुरूप स्नातक के प्रशिक्षुओं में स्मार्टफोन का वितरण किया गया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि तहसीलदार नीलम उपाध्याय व शिक्षण समूह की संरक्षक कालिंदी सिंह द्वारा सभी में स्मार्टफोन का वितरण कर उन्हें बधाई दी। स्मार्टफोन पाकर प्रशिक्षु प्रसन्न हो गए। तहसीलदार ने कहा कि यह विद्यार्थियों को तकनीक से जोड़ने की दिशा में बड़ी पहल है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम से सावधान रहने की हिदायत दी। उन्होंने युवाओं को तकनीकी तौर से मजबूत करने के लिए सरकार द्वारा स्मार्टफोन वितरित किये जाने की सराहना करते हुए छात्र छात्राओं को कामयाबी के गुर सिखाये। प्रबंधक राजीव सिंह ने स्मार्टफोन को अपने कैरियर को बनाने में सही इस्तेमाल करने की सलाह युवाओं को दी। कहा कि आज के डिजिटल युग में अच्छी शिक्षा हासिल करने के लिए इसकी बहुत अहमियत है। इस योजना से डिजिटल क्रांति का आगाज होने के साथ ही छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त करने में आसानी होगी। इस मौके पर भाजपा नेता रघुवंश सिंह पप्पू, मोती, किरन सिंह, साधना सिंह, अंबरीश पाठक आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बापू महाविद्यालय में हुआ कार्यशाला का आयोजन, जिले के 7 महाविद्यालयों से 17 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा
सफेद बालू का अवैध खनन के मामले में दो बालू लदे ट्रैक्टर सीज, हड़कम्प >>