लालसा इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन में बीडीओ ने बीएड प्रशिक्षुओं में बांटा स्मार्टफोन, प्रबंधक ने युवाओं के लिए बताया बेहतरीन योजना
बहरियाबाद। शासन की छात्रहित की योजनाओं को छात्रों तक शत प्रतिशत पहुंचाने के लिए प्रख्यात क्षेत्र के रायपुर स्थित लालसा इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन में स्मार्टफोन का वितरण किया गया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि सादात के बीडीओ शिरीष वर्मा व लालसा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के संस्थापक एएस यादव ने बीएड प्रशिक्षुओं में स्मार्टफोन का वितरण किया। शिक्षा संकाय (बीएड) के सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज के परिवेश में टेक्नालॉजी की शिक्षा के क्षेत्र में अपनी एक अलग जगह है। संस्थापक एएस यादव ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र को एक नई दिशा देने के लिए प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री धन्यवाद और प्रशंसा के पात्र हैं। प्रबंधक अजय यादव ने कहा कि ये योजना गांव के पिछड़े युवाओं के लिए लाभकारी साबित होगी। इसके जरिए बच्चों को तमाम प्रकार की जानकारियां हासिल करने में आसानी होगी। बच्चे इस उपकरण का प्रयोग अपने विषय व पाठ्यक्रम की जानकारी हासिल करने में कर सकते हैं। कहा कि समाज के बड़े हो या समाज के अंतिम पायदान के छात्र हों, सभी के लिए ये बेहतर साबित होने वाली है। इसके पश्चात उन्होंने छात्रों से इसका सदुपयोग करते हुए जीवनपथ पर अग्रसर होने की सलाह दी। जिस पर छात्रों ने भी अमल करने की हामी भरी।