ईएमटी व आशा ने एंबुलेंस में गर्भवती का कराया सुरक्षित प्रसव





गाजीपुर। एंबुलेंस में गर्भवती का सुरक्षित प्रसव ईएमटी ने कराया है। ब्लॉक प्रभारी आशुतोष मिश्रा ने बताया कि मनिहारी के दिलावल पट्टी से फोन आने पर पायलट अशोक और ईएमटी राजविजय मौके पर पहुंचे। वहां से गर्भवती प्रेमा देवी पत्नी राजन राजभर को लेकर स्वास्थ्य केंद्र के लिए चले। लेकिन रास्ते में ही प्रसव पीड़ा बढ़ जाने के कारण आशा कार्यकर्ता मनीषा देवी और ईएमटी राज विजय ने परिवार की महिलाओं के सहयोग से एंबुलेंस के अंदर ही प्रसव कराया। इसके बाद जच्चा बच्चा को सीएचसी पहुंचाया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< दिव्यांगों में जल्द ही उपकरण व कृत्रिम अंग का होगा वितरण, पात्रों का चयन करने के लिए बुधवार को सिधौना में लगेगा शिविर
लालसा इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन में बीडीओ ने बीएड प्रशिक्षुओं में बांटा स्मार्टफोन, प्रबंधक ने युवाओं के लिए बताया बेहतरीन योजना >>