दिव्यांगों में जल्द ही उपकरण व कृत्रिम अंग का होगा वितरण, पात्रों का चयन करने के लिए बुधवार को सिधौना में लगेगा शिविर





खानपुर। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के नेतृत्व में बुधवार को सिधौना गांव में दिव्यांगों के लिए कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण वितरण के लिए पात्रों के चिह्नांकन का शिविर लगाया जाएगा। जानकारी देते हुए अधिकारी ने बताया कि बुधवार को सुबह 11 से शाम 4 बजे तक ये शिविर लगाया जाएगा। जिसमें क्षेत्र के दिव्यांगों में उपकरण व अंग वितरण के लिए पात्रों का चयन किया जाएगा। बताया कि इसके अलावा शिविर में वृद्वा, विधवा, निराश्रित, दिव्यांग आदि सभी प्रकार के पेंशन ले रहे लाभार्थियों का ईकेवाईसी भी किया जाएगा, ताकि उनका पेंशन निर्बाध जारी रह सके। बताया कि दिव्यांगों के अन्य समस्याओं का समाधान भी किया जाएगा। शिविर राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु के निर्देशन पर लगाया जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ब्लॉक प्रमुख ने किया दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ, हजारों प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा
ईएमटी व आशा ने एंबुलेंस में गर्भवती का कराया सुरक्षित प्रसव >>