ग्राहक सेवा केंद्र संचालक को घायल कर लाखों रूपए लूटने वाले बदमाश का हुआ हॉफ एनकाउंटर, लूट की रकम व असलहे संग दो गिरफ्तार
दुल्लहपुर। बीते दिनों बिरनो बाजार स्थित ग्राहक सेवा केंद्र संचालक को तमंचे की बट से घायल कर उससे लाखों रूपयों की लूट करने वाले दो लुटेरों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद धर दबोचा। उनके पास से लूटी गई रकम समेत दो अवैध तमंचे भी बरामद हुए। जिसके बाद घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहीं दूसरे को थाने ले गए। बीते दिनों बिरनो में सीएससी संचालक से लूट हुई थी। जिसके बाद पुलिस तफ्तीश में जुटी थी। इस बीच सूचना के आधार पर पुलिस व क्राइम ब्रांच ने दुल्लहपुर के मलेठी मोड़ के पास चेकिंग शुरू कर दी। तभी एक बाइक से दो बदमाश गुजरे। पुलिस को देख भागने लगे तो उन्हें दौड़ाया गया, जिसके बाद वो पुलिस ने फायरिंग करने लगे। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी तो दूसरा डर गया। जिसके बाद पुलिस ने उसे भी दबोच लिया। मौके से दो देशी तमंचा समेत लूटी गई रकम में से 1 लाख 5 हजार रूपए बरामद हुए। बदमाशों ने अपना नाम प्रिंस कुमार भारद्वाज पुत्र ऋषिकेश भारद्वाज निवासी दिलावल पट्टी बिरनो व अरविंद यादव पुत्र कन्हैया यादव निवासी अहियाचक चिरैयाकोट मऊ बताया। घायल बदमाश अरविंद को अस्पताल में भर्ती कराया गया। रात में ही मौके पर एसपी रोहन पी. बोत्रे भी पहुंचे और मुआयना किया।