नव प्रवेशी डीएलएड प्रशिक्षुओं का डायट मुख्यालय में हुआ उन्मुखीकरण कार्यक्रम, प्राचार्य ने सिखाए नियम
सैदपुर। जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान में नव प्रवेशी डीएलएड प्रशिक्षुओ का एक दिवसीय उन्मुखीकरण किया गया। डायट प्राचार्य उदयभान ने नव प्रवेशियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी प्रशिक्षु अपने ज्ञान कौशल को बढ़ाते हुए सोच में सकारात्मक बदलाव लाएं। ज्ञान के साथ कौशलपूर्ण शिक्षक की जरूरत है। कहा कि हम बेहतर शिक्षण और प्रशिक्षण हेतु दृढ़ संकल्पित हैं। कहा कि आने वाले समय में बच्चों को कैरियर बनाने तथा विभागीय संरचना के बारे में जानकारी का होना नितांत आवश्यक है। उसी के क्रम में बच्चों को ये पीपीटी द्वारा प्रेजेंटेशन दिया जा रहा है। इस उपप्राचार्य प्रभुराम चौहान ने कहा कि बच्चों को पढ़ाने से पूर्व विभागीय जानकारी होनी चाहिए। दौरान कार्यक्रम में डीएलएड प्रशिक्षुओं को बेसिक जानकारी के साथ ही प्रशासनिक ढांचा व अकादमिक ढांचा, जनपद की भौगोलिक व शैक्षिक स्थिति तथा संस्थान में प्रशिक्षण के नियम आदि के बारे में पीपीटी द्वारा बताया गया। साथ ही पिछले वर्ष की डायट की उपलब्धियों को साझा किया गया। पीपीटी का प्रस्तुतिकरण हरिओम प्रताप यादव, डॉ सर्वेश राय, डॉ अर्चना सिंह व सुमन तिवारी ने किया। इस मौके पर प्रवक्ता आलोक कुमार, वरिष्ठ प्रवक्ता राजीव पाठक आदि रहे। आभार डॉ मंजर कमाल ने ज्ञापित किया।