महापर्व छठ की खरीददारी के मद्देनजर पूरे दिन जाम रहा बाजार, घाटों पर सफाई के साथ की गई व्यवस्थाएं





औड़िहार। महापर्व छठ को लेकर शनिवार को लोगों द्वारा जमकर खरीदारी की गई। इस दौरान पूजा को लेकर स्थानीय बाजार में फल आदि की दुकानें सजी हुई थीं। जौनपुर रोड से लेकर स्टेशन रोड तक दर्जनों फलों के दुकान लगने से सड़क पर आवागमन में परेशानी हुई। जिसके चलते पूरे दिन जाम लगता रहा। फलों की दुकान पर भारी भीड़ रही। वहीं बेतरतीब ढंग से खड़े वाहनों से पूरे दिन स्टेशन रोड रेंगता ही रहा। इस दौरान औड़िहार निवासी रिंकू गुप्ता ने शनिवार की सुबह एक ट्रैक्टर गन्ना मंगाकर क्षेत्र की व्रती महिलाओं में निःशुल्क वितरण किया। रिंकू गुप्ता ने बताया कि अपने छोटे भाई को नौकरी मिलने की खुशी में छठ पर्व पर ये अनोखा काम किया। क्षेत्र के लोगों में इस बात की काफी चर्चा है। वहीं छठ को लेकर औड़िहार में गंगा किनारे स्थित आदित्य बिड़ला घाट पर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। बाढ़ की वजह से घाट की सीढ़ियों पर भारी मात्रा में मिट्टी जमा हो गई थी। जिसको प्रधान प्रतिनिधि राजन सिंह द्वारा साफ कराया गया। व्यवस्थापक मदन सिंह ने बताया कि सड़क किनारे उग आये झाड़ फूस को साफ किया जा रहा है। सीढ़ियों से मिट्टी को हटाकर धुला जा रहा है। वहीं भक्तों द्वारा दीपावली बाद ही बेदी बना दी जाती है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गंगा की बाढ़ ने बढ़ाई सरकार की चिंता, सैदपुर के घाटों का निरीक्षण करने पहुंचे योगी सरकार के विशेष सचिव, दिया निर्देश
लौहपुरूष की जयंती पर शुरू हुआ तीन दिवसीय कार्यक्रम, पहले दिन स्कूली बच्चों ने निकाली साइकिल यात्रा >>