कुवैत में इंटरनेशनल गोल्ड मेडल जीतने वाले आकाश यादव का हुआ आगमन, पूर्व एमएलसी ने किया स्वागत





खानपुर। बीते दिनों कुवैत देश में हुए एथलेटिक्स प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाले आकाश यादव का आगमन हुआ। इस दौरान ईशोपुर स्थित रामकरन स्मृति स्थल पर उनका भव्य स्वागत किया गया। जिससे वो बेहद गदगद दिखे। बता दें कि आकाश यादव ने कुवैत में 19.37 मीटर गोला फेंककर विश्वस्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया था। आज उनका आगमन होने के बाद पूर्व एमएलसी विजय यादव के नेतृत्व में उनका स्वागत किया गया। पूर्व एमएलसी ने कहा कि गाजीपुर एथलेटिक के लिए यह पहला अवसर है, जब किसी एथलीट ने यूथ एशियन एथलेटिक्स प्रतियोगिता में गाजीपुर जिले के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त किया है। वहीं स्वर्ण पदक विजेता एथलीट आकाश यादव ने कहा कि युवा अपनी ऊर्जा एकल खेल प्रतिस्पर्धाओं में लगाएं। कहा कि मैनें भी यही किया। पहले दौर में पिछड़ने के बाद राष्ट्रीय अस्मिता का ख्याल आते ही जोश को दुगना किया और सफलता हासिल की। कहा कि युवा वर्ग नशे से दूर रहकर खेलकूद को प्राथमिकता के आधार पर अपने जीवन का लक्ष्य बनाएं। इस मौके पर पूर्व एथलीट काशीनाथ यादव, डॉ जय यादव, कमलेश यादव, राजेश पाल, गोविंद यादव, वंशीधर यादव, जितेंद्र यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< डाला छठ पर सैदपुर में गंगा की बाढ़ नहीं उतरने से हो रही काफी परेशानी, खरना के साथ ही शुरू हुआ 36 घंटों का निर्जला महाव्रत
बरहपुर गोलीकांड का आरोपी तमंचे संग गिरफ्तार, माफी मांगने के बावजूद मारी थी गोली >>