डाला छठ पर सैदपुर में गंगा की बाढ़ नहीं उतरने से हो रही काफी परेशानी, खरना के साथ ही शुरू हुआ 36 घंटों का निर्जला महाव्रत





सैदपुर। 4 दिवसीय महापर्व डाला छठ के मौके पर सैदपुर में गंगा की बाढ़ नहीं उतरने से काफी परेशानी हो रही है। इसके बावजूद व्रती महिलाओं के परिजन घाट पर बेदियाँ बनाने में जुटे हुए हैं। कोल्हुआ घाट पर बेदी बनाने आये व्यक्ति ने कहा कि 4 दिवसीय छठ के लिये बेदी बनाया जा रहा है। बताया कि सोमवार का व्रत का पारण किया जाएगा। इस दौरान नगर में शनिवार को व्रती महिलाओं ने छठ के लिए खरना किया। रात में महिलाओं ने प्रसाद के रूप में गन्ने के रस में बनी चावल की खीर, दूध, चावल का पिट्ठा, घी चुपड़ी रोटी का केले के पत्ते पर सेवन किया। इसके बाद से ही 36 घंटों का कठिन निर्जला महाव्रत शुरू हो गया। बता दें कि खरना को व्रत के पूर्व खुद के शुद्धीकरण की प्रक्रिया मानी जाती है। अब रविवार की शाम को व्रती महिलाओं के सुपली में अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य दिया जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक ने किया सीएचसी का औचक निरीक्षण, नाला जाम मिलने पर दिया निर्देश
कुवैत में इंटरनेशनल गोल्ड मेडल जीतने वाले आकाश यादव का हुआ आगमन, पूर्व एमएलसी ने किया स्वागत >>