स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक ने किया सीएचसी का औचक निरीक्षण, नाला जाम मिलने पर दिया निर्देश





सैदपुर। नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण शनिवार को वाराणसी के संयुक्त निदेशक गिरीश द्विवेदी ने किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय का निरीक्षण किया। कार्यालय पर पहुंचने के बाद उन्होंने उपस्थिति पंजिका के साथ ही अभिलेखों की जांच की। इसके पश्चात अस्पताल के वार्डों का निरीक्षण किया। वहां सफाई रखने के निर्देश के बाद अस्पताल परिसर के दूसरे मुख्य गेट पर मौजूद नाले को देखा। नाला भरा हुआ था। जिस पर उन्होंने सफाई कराने का निर्देश प्रभारी अधीक्षक डॉ. दीपक पांडेय को दिया। डॉ. दीपक ने बताया कि जमीन पर कब्जे के चलते नाले के सफाई में समस्या आती है। कहा कि जल्द ही निस्तारण कराया जाएगा। इसके पश्चात जेडी रवाना हो गए।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< हेरोईन के अंतरराज्यीय तस्करों के गैंग का भंडाफोड़, एक करोड़ की हेराईन व दो लाख नकदी समेत 3 तस्कर गिरफ्तार
डाला छठ पर सैदपुर में गंगा की बाढ़ नहीं उतरने से हो रही काफी परेशानी, खरना के साथ ही शुरू हुआ 36 घंटों का निर्जला महाव्रत >>