छठ पर्व के आयोजन में सिर्फ दो दिन शेष, सैदपुर में अब जाकर शुरू हुई साफ सफाई





सैदपुर। उत्तर प्रदेश व बिहार के महापर्व डाला छठ पर्व के आयोजन के लिए सैदपुर में अब जाकर साफ सफाई शुरू हुई। त्योहार आयोजन में सिर्फ 2 दिन शेष हैं, ऐसे में नगर के घाटों पर गुरुवार को सफाई शुरू की गई। इसके लिए नगर पंचायत द्वारा भेजे गए सफाईकर्मी सफाई में जुटे हैं। गंगा की बाढ़ के चलते नगर के सभी घाटों पर जमी हुई भारी मात्रा में मिट्टी को हटाया जा रहा है। इसमें अभी इस बात का संशय है कि कहीं दो दिन के अंदर फिर से पानी न घट जाए, अगर ऐसा होगा तो पानी के अंदर मौजूद कचरे से समस्या हो जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< संचारी रोगों के बाबत जागरूक करने को हुई बैठक, मातृ शिशु स्वास्थ्य सेवा को लेकर भी दिया गया निर्देश
वेद इंटरनेशनल स्कूल में लगा निःशुल्क फिजियोथेरेपी शिविर, देश के बेहतरीन चिकित्सक ने एआरटीओ समेत 85 लोगों का किया उपचार >>